Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

WTC फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी भारत, कंगारुओं के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच आज !

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच में भारत को कंगारुओं के हाथों 9 विकेटों से करारी शिकस्त मिली थी। इंदौर में मैच हारने के बाद 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से भारत के पक्ष में है। लेकिन कंगारुओं को हल्के में लेना कहीं भारतीय टीम को महंगा ना पड़ जाए। अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें हर हाल में चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

- Advertisement -

 

क्या कहती है अहमदाबाद की पिच ?

वैसे तो इस श्रृंखला के सभी मैचों में हमें स्पिन फ्रेंडली पिचें देखने को मिली हैं। बात करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की, तो कयास लगाए जा रहे थे कि मैच की गंभीरता को देखते हुए एक बार फिर स्पिन के अनुकूल पिच देखने को मिलेगी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के बयान के मुताबिक, भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के लिए हरी पिच पर मैच खेल सकती है। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के सामने सही प्लेइंग इलेवन उतारना एक बड़ी चुनौती साबित होगी।

दोनों टीमों में बदलाव के संकेत, क्या होगी प्लेइंग इलेवन

चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम अक्षर पटेल की जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है, तो वहीं के एल राहुल की जगह तीसरे मैच में टीम का हिस्सा रहे शुभमन गिल फिलहाल टीम में बने रहेंगे।


बात करें कंगारुओं की तो,  मैथ्यू कुहनेमैन की जगह स्कॉट बोलैंड टीम में आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरती हुई दिखाई दे सकती है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें