Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाक को बुरी तरह लताड़ा, क्या-क्या कहा गया पढ़िए

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने नंगा कर दिया है। भारत ने पाक की ऐसी असलियत दिखाई है कि अगर थोड़ी भी शरम उसमें बाकी होगी तो आतंकवाद को तुरंत खत्म करने का बीड़ा उठा लेगा। हालांकि पाकिस्तान इससे बाज नहीं आने वाला है, यह हर कोई जानता है।

- Advertisement -

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने ही उनको जमकर डांट पिलाई। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है और यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वैश्विक स्तर पर इतना बदनाम होने के बावजूद आपकी हिम्मत कैसे हो रही है कि आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहे हैंं।

‘पाक आतंकवाद का लेता है सहारा’

भारतीय राजनयिक ने कहा, ‘मैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के भाषण में भारत के संदर्भ के बारे में बात कर रही हूं।  दुनिया जानती है, पाकिस्तान लंबे समय से अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। इसने हमारी संसद, हमारी वित्तीय राजधानी मुंबई, बाजारों और तीर्थयात्रा मार्गों पर हमला किया है। यह सूची काफी लंबी है। ऐसे देश के लिए कहीं भी हिंसा के बारे में बात करना सबसे बड़ा पाखंड है।’

‘पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर गंदी निगाह रखता है’

भाविका मंगलनंदन ने कहा कि ‘धांधली वाले चुनावों का इनका इतिहास रहा है और ये सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश पर सवाल उठाते हैं। असली सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर गंदी निगाह रखता है। उसकी कोशिश है कि वह भारत के अभिन्न अंग जम्मू और कश्मीर में चुनावों को बाधित करे और इसलिए आतंकवाद का सहारा ही उसके पास अंतिम विकल्प है। लेकिन उसे यह समझना होगा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका परिणाम उसे भुगतना होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें