Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

India’s Got Latent Controversy: पुलिस के सामने पेश हुए कॉमेडियन समय रैना, शो पर गहराई से हो रही जांच!

India’s Got Latent Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना हाल ही में विवादों में घिरे, जब उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक सवाल पूछे गए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। इस शो में पूछे गए विवादित सवालों के बाद, महाराष्ट्र और असम के मुख्यमंत्रियों ने कार्रवाई की बात कही थी और गुवाहाटी पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी।

- Advertisement -

गुवाहाटी पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना से इस मामले में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। समय रैना ने पहले अपनी विदेश यात्रा को लेकर पुलिस से पेश होने में असमर्थता जताई थी, लेकिन शनिवार को उन्होंने गुवाहाटी क्राइम ब्रांच का दौरा किया और अपने बयान दिए।

इस विवाद में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य भी आरोपित हैं। गुवाहाटी पुलिस ने मामले में साइबर अपराध की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि कई आरोपियों को नोटिस जारी किए गए हैं और जांच प्रक्रिया जारी है।

इसी बीच, विवादित शो के एक और एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया की एक टिप्पणी को लेकर भी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

समय रैना के कॉमेडी टूर के चलते उन्होंने अपने कार्यक्रमों को रीशेड्यूल किया है, और प्रशंसकों को रिफंड की पेशकश भी की है। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी।

Also Read: Indian Idol 15: मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर, यहां जानें इस कलाकार की प्रेरक कहानी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें