Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs AUS, 2nd Test: लायन के कहर से भारत की स्थिति नाजुक, कोहली पर टिकी निगाहें !

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बाच जारी दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। दूसरे दिन के खेल में लंच तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन है। भारत की ओर से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर टिके हुए हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। नाथन लायन ने इस सत्र में 4 विकेट झटके।

- Advertisement -

नाथन लायन ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर

मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने स्पिनर नाथन लायन ने कहर बरपा। पहले सत्र के खेल में 4 विकेट लेकर लायन ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिला। एक छोर से लायन ने लगातार विकेट झटके, तो दूसरे छोर से अपना पहला मैच खेल रहे कुहनमेन ने भी दबाव को बरकरार रखा। एक समय भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 46 रन था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन हो गया। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला। कोहली 14 रन और जडेजा 15 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 263 रन

नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से हारने के बाद सीरीज में वापसी के इरादे से उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की पारी खेली। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए, तो वहीं अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें