Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Rinku Singh पहली पारी में बन गए मिसाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री !

Ireland vs India 1st T20: रिंकू सिंह ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया तो वही आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने दूसरे मैच के ज़रिए अपनी पहली पारी खेली और पहली बार में ही रिंकू ने सभी को अपना दीवाना बना लिया. रिंकू ने अंत में तेज़ गति से रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचने में मदद की. रिंकू ने डेब्यू पारी में ही सभी का दिल जीत लिया. रिंकू को इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

- Advertisement -

RINKU SINGH T20I VS IRELAND
रिंकू ने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली, जिससे उनक स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा। रिंकू ने भारत के लिए अच्छा फिनिश किया, जसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि आगे आने वाले फिनिशर रिंकू से सीख सकते हैं। गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान रिंकू सिंह के बारें में बात की। गायकवाड़ ने कहा कि रिंकू सभी के पसंदीदा बन चुके हैं।

 

 

गायकवाड़ ने कहा, ”रिंकू सिंह इस साल आईपीएल के बाद से सभी की पसंद बन चुके हैं। इस साल आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने परिपक्‍वता दिखाई है। रिंकू की सबसे अच्छी बात यह है कि वो पहली गेंद से प्रहार नहीं करता है। वो हमेशा खुद को पहले समय देता है। जो भी स्तिथि हो, वो पहले परिस्तिथि को समझता है और फिर आक्रमण करता है।”

रिंकू सिंह ने अपनी पहली इंटरनेशनल पारी में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए (फोटो- ट्विटर)

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने जीत दर्ज कर 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत दर्ज की। वहीं पहले मुकलबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत अपने नाम की थी। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त, बुधवार को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें