Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत में 8 फीसदी घट गई हिंदू आबादी, मुस्लिमों की संख्या में तेजी से इजाफा, आंकड़े हैरान कर देंगे

भारत में हिंदुओं की आबादी भले ही ज्यादा हो लेकिन अब यह बहुत ही तेजी से घट रही है जबकि देश में मुस्लिम आबादी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की एक स्टडी में पाया है कि 1950 और 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.8% घट गई है. जबकि इसी दौरान मुस्लिम आबादी में ऐसा जबरदस्त उछाल आया है कि वो आंकड़े आपको हैरान कर देंगे।

- Advertisement -

दोस्तों, इस स्टडी के अनुसार, 1950 में भारत की जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 84% थी. 2015 तक यह घटकर 78% हो गई है. इसी अवधि में मुसलमानों की हिस्सेदारी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई है. म्यांमार के बाद भारत अपने पड़ोसी देशों में दूसरे नंबर पर है, जिसकी बहुसंख्यक आबादी में कमी आई है.म्यांमार में 10% और  भारत में 7.8% बहुसंख्यक आबादी घटी है. भारत के अलावा नेपाल में बहुसंख्यक समुदाय (हिंदू) की आबादी में 3.6% की गिरावट देखी गई.

डी के लेखकों का कहना है, दुनिया के ट्रेंड को देखते हुए भारत में एक स्थिरता पाई गई है. लेखकों का कहना है, डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि भारत में अल्पसंख्यक ना सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि जनसंख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में जहां बहुसंख्यक समुदाय की जनसंख्या घटी है तो पड़ोसी देशों की आबादी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. बांग्लादेश में बहुसंख्यक समुदाय मुसलमानों की सबसे ज्यादा 18.5% आबादी बढ़ी है.उसके बाद पाकिस्तान में 3.75% और अफगानिस्तान में 0.29% मुस्लिम आबादी बढ़ी है. भारत और म्यांमार के अलावा नेपाल की बहुसंख्यक हिंदू आबादी में 3.6% की गिरावट देखी गई है.

जहां तक हिंदू आबादी घटने की बात है तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे हिंदू शिक्षित हो रहा है, वो जनसंख्या नियंत्रित कर रहा है। ज्यादातर परिवारों की सोच अब यही है कि हम दो हमारे दो। कई हिंदू परिवार तो ऐसे हैं जो एक ही बच्चे से संतुष्ट हैं और वे परिवार बढ़ाना नहीं चाहते हैं। बेहतर लाइफस्टाइल और कम बच्चे रहेंगे तो अच्छी शिक्षा और परवरिश हो सकेगी, हिंदू इस सोच के साथ आगे बढ़ रहा है और इसी वजह से हिंदू आबादी तेजी से कम हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें