Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महंगााई तो घटी लेकिन दूध, तेल और दाल के दाम बढ़े, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी

सरकार के आंकड़ों में खुदरा महंगाई नवंबर की तुलना में दिसंबर में घटकर एक साल के निचले स्तर 5.72 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा बताते हैं कि एक साल में जरूरी सामान के भाव लगातार बढ़े हैं, जबकि सब्जियों के दाम 10 रुपये किलो तक कम हो गए हैं।

- Advertisement -

 

मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो 12 जनवरी को चावल का भाव 38.12 रुपये किलो था, जो एक साल पहले 36.46 रुपये किलो था। गेहूं 28.22 रुपये से बढ़कर 32.75 रुपये, आटा 31.36 से 37.48 रुपये, अरहर दाल 102 से 112.74 रुपये और उड़द दाल 106 रुपये से बढ़कर 108 रुपये किलो पर पहुंच गई।

 

मूंग दाल एक साल में 102.27 रुपये किलो से बढ़कर 103.26 रुपये, चीनी 41.64 से 42 रुपये किलो और दूध 50.16 रुपये से 56.80 रुपये लीटर हो गया। मूंगफली तेल 173.72 रुपये से 189 रुपये के पार है। वनस्पति तेल 137 से 139 रुपये लीटर, सोया तेल 145 से 150 रुपये लीटर और सूरजमुखी तेल 150 से 165 रुपये लीटर हो गया है। अगर नमक का भाव पर नजर डाले तो 18.66 से 21.39 रुपये हो गया है। हालांकि, चना दाल, सरसों के तेल सस्ते हुए हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार में हुई कमी

विदेशी मुद्रा भंडार 6 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 1.26 अरब डॉलर घटकर 561.58 अरब डॉलर रह गया। इसमें विदेशी मुद्रा संपत्तियों में सबसे अधिक कमी आई है। इसके पहले सप्ताह में 4.4 करोड़ डॉलर की बढ़त थी। अक्तूबर, 2021 में यह 645 अरब डॉलर रहा था।

विप्रो कंपनी में मुनाफा

विप्रो का समेकित मुनाफा तीसरी तिमाही में 2.84फीसदी बढ़कर 3,064 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कहा राजस्व 14.3% बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये रहा। जबकि अनुमान है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान राजस्व 11.5 से 13% तक बढ़ सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें