Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL-16 चैंपियन CSK को मिला 20 करोड़ का नकद इनाम…! शुभमन गिल ने 40 लाख रुपए की जीती प्राइज मनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन को अपना न्य चैंपियन मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5वीं बार हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) को हराकर आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। खास बात यह है कि, IPL दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल, प्रत्येक स्टेकहोल्डर हर साल इस प्रतियोगिता के शुरू होने का इंतजार करता है, क्योंकि इस इवेंट में पैसों की जमकर बारिश होती है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, IPL के 16वें संस्करण की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है। वहीं फाइनल में हार का सामना करने वाली हार्दिक पांड्या की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले हैं। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ चौथे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.50 करोड़ रुपए मिले।

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप किया अपने नाम

गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया और मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप हासिल किया। ऑरेंज कैप एवं पर्पल कैप अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।

शुभमन ने 40 लाख रुपए की जीती प्राइज मनी

  • प्लेयर ऑफ द फाइनल डेवोन कॉन्वे को 5 लाख रुपए मिले हैं।
  • गुजरात टाइटंस के 3 प्लेयर्स ने 9 में से 6 व्यक्तिगत अवॉर्ड जीत लिए हैं।
  • सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड शुभमन गिल को मिले है।
  • शुभमन गिल ने 40 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती।

फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा चौके और मैक्सिमम सिक्सेस अवॉर्ड आदि भी दिए गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें