Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL 2023: 1463 दिन बाद IPL मैच हुआ रद्द, Rohit Sharma बिना खाता खोले आउट! आज PAK ने न्‍यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है।

- Advertisement -

 

 

पहले मैच में चेन्नई के महीश तीक्षणा ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। स्पिन पिच पर आयुष बडोनी ने आक्रामक फिफ्टी लगाई और उस दौरान बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा। वहीं दूसरे मैच में शिखर धवन जीवनदान का फायदा नहीं उठ सके, जोफ्रा आर्चर ने 27 रन का ओवर फेंका और रोहित शर्मा जीरो पर कैच आउट हो गए।

  • रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 15वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए।
  • रोह‍ित उन चुनिंदा बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हो गए हैं।
  • रोह‍ित सबसे ज्‍यादा बार IPL में बिना खाता खोले आउट हुए।

आज पाकिस्तान ने न्‍यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराया

आज पाकिस्तान ने कराची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 26 रन से हरा दिया है। साथ ही 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त के साथ इसे अपने कब्जे में कर लिया है। इससे पहले खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी।

  • तीसरे वनडे में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए।
  • न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.1 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

  • ओपनर फखर जमान 8.2 ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच देकर आउट हो गए।
  • फखर जमान ने 26 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाए।
  • पाकिस्तान को पहला झटका 37 रन के स्कोर पर लगा।

शाह और वसीम ने लिए 2-2 विकेट

  • पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट,
  • नसीम शाह ने 8.1 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट,
  • मोहम्मद वसीम जूनियर ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें