Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

समय होत बलवान: कभी रिंकू ने जड़े थे पांच छक्के, अब 17 रन बचाकर यश आरसीबी के लिए बने हीरो

कहा जाता है, समय होत बलवान… बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल से बेहतर इसे और कौन समझ सकता है। कभी रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर इन्हें विलेन बना दिया था लेकिन इस बार अंतिम ओवर में 17 रन बचाकर यश दयाल अपनी टीम आरसीबी के लिए ना सिर्फ हीरो बन गए बल्कि इस टीम को प्ले ऑफ में भी पहुंचा दिया। पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आरसीबी के लिए अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर यश दयाल छा चुके हैं।

- Advertisement -

हले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। चेन्नई की टीम अंतिम ओवर से पहले ही मैच हार गई थी, लेकिन अगर वह 17 रन और बना लेती तो हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच जाती। 19 ओवर के बाद आरसीबी को क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। यश ने सिर्फ सात रन दिए और हीरो बन उभरे।

यश के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। 2023 सीजन में यश गुजरात टाइंटस की ओर से खेलते थे और ग्रुप चरण के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 30 रन लुटा दिए थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें