Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL 2025 : मेगा नीलामी में 67 फीसदी क्रिकेटर 21 से 30 साल के, 40 साल से ऊपर का सिर्फ एक खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए होने जा रहे मेगा नीलामी में सबकी नजरें युवा खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं। युवा और विस्फोटक खिलाड़ियों की ही डिमांड है। लेकिन यह भी सच है कि अनुभवी अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपना कहर खूब ढाया है। उसमें एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान खुद महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस मजाक में बुजुर्गों की टीम कहते हैं लेकिन यही टीम सबसे सफल भी रही है। तो आइए जानते हैं कि इस बार नीलामी में किस उम्र के कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

- Advertisement -

 

आप सबको मालूम है कि 24 और 25 नवंबर को नीलामी होनी है। इस साल की नीलामी में सबसे कम उम्र का प्लेयर सिर्फ 13 साल का है।  वहीं सबसे अधिक उम्र का प्लेयर 42 साल का है। कुल 574 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले ररहे हैं जिसमें से 204 खिलाड़ी सलेक्ट होंगे।

 

 

13 देश के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

भारत समेत 13 देश के खिलाड़ी हैं। उम्र की बात करें तो 21 से 30 साल के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनकी संंख्या कुल खिलाड़ियों की 67 प्रतिशत है। वहीं, 31 से 40 साल के खिलाड़ी भी इस बार खूब हैं। करीब 23 प्रतिशत खिलाड़ी इस आयु वर्ग के हैं। वहीं, 13 से 20 साल के नौ प्रतिशत हैं। सिर्फ एक खिलाड़ी ही ऐसा है जिसकी उम्र 41 साल से भी अधिक है।

एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

13 साल के बिहार के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी हैं तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज 42 साल के जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वैभव की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।  एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें