Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हार के बाद KL Rahul को मैदान पर ही लताड़ने लगे LSG के मालिक संजीव गोयनका, भड़क गए फैंस

आईपीएल की अब तक की सबसे शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। भारतीय टीम के लिए खेलने वाले देश के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल के साथ लखनऊ टीम के मालिक ने अपमानजनक व्यवहार किया है। इसे लेकर फैंस के बीच काफी नाराजगी है। फैंस भड़के हुए हैं और गोयनका से माफी मांगने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा पूरी भारतीय टीम केएल राहुल के साथ खड़ी हो गई है। दुनिया भर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने गोयनका की तीखी आलोचना की है। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

आईपीएल 2024 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट की शर्मनाक हार दे दी। इसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका भड़सक गए। वे काफी देर तक टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल पर गुस्से में बरसते दिखे। गोयनका के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था।

दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह तो सुनाई नहीं दे पाई, लेकिन वीडियो देखकर ये माना गया कि करारी हार के बाद बीच मैदान ही वे केएल राहुल की क्लास लगा रहे थे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस आग-बबूला हो गए हैं।

फैंस का साफ कहना है कि LSG के मालिक संजीव गोयनका का हार से बौखलाकर किसी इंटरनेशनल प्लेयर के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार समझ से परे है। गोयनका शायद खेल भावना भूल गए हैं। वैसे यह पहला मौका है जब किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से मैदान पर खिलाड़ियों के साथ इस तरह की शर्मानाक हरकत की गई है। यही वजह है कि मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग केएल राहुल के सपोर्ट में उतर आए हैं।

लाइव टेलिकास्ट के दौरान इस तरह से देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी के साथ बर्ताव किसी को भी अच्छा नहीं लगा। यही वजह है कि जब ये सबकुछ हो रहा था तो ऑन एयर कमेंटेटर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश ने कहा, ‘इस तरह की बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए। बहुत सारे कैमरे हैं जो कुछ भी नहीं छोड़ते हैं। अब केएल राहुल प्राइज सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे कई कार्यक्रम में जाएंगे संभवत: वहां समझाएंगे कि क्या चर्चा हो रही थी, राहुल ने यहां खुद को शांत रख अच्छा काम किया है।’

राहुल उस वक्त खामोश जरूर रहे लेकिन फैंस लखनऊ टीम की मालिक के इस व्यवहार पर खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी के साथ इस तरह का बर्ताव सही नहीं है। इससे गलत मैसेज जाएगा और अगर दूसरी फ्रैंचाइजी के मालिक भी ऐसा ही करने लगे तो फिर खिलाड़ियों का मनोबल टूटेगा। यह खेल भावना के खिलाफ है। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि केएल राहुल को यह अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और तुरंत लखनऊ टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने टीम मालिक संजीव गोयनका पर कार्रवाई करने और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें