Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या से की अपील !

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई। पहले न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हार मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या से खास अपील की है।

- Advertisement -

 

 

 

इंडिया टुडे से बातचीत में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या से अपील करते हुए कहा कि ‘हार्दिक को मैं टेस्ट में खेलते हुए देखना चाहता हूं, खासकर ऐसे विकेट पर, वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हार्दिक मुझे सुन रहे होंगे।’

 

 

 

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टेस्ट फॉर्मेट में खेलने को लेकर हाल में कहा था कि ‘अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा, और फिर वापस आऊंगा। हार्दिक ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैंने टेस्ट में अभी अपना स्थान हासिल किया है, मुझे टेस्ट खेलना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी।

 

 

 

उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2018 में खेला था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए कुल 11 टेस्ट खेले और 532 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें