Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फंस गए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, महिला यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी देने का FIR दर्ज

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बुरी तरह से फंस गए हैं। बिहार की एक महिला यूट्यूबर ने पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला यूट्यूबर ने इसकी एफआईआर भी दर्ज करा दी है। यूट्यूबर का आरोप है कि बाइक सवार चार बदमाश उसके घर आए थे और कट्टा सटाकर पवन सिंह के रास्ते से हटने की धमकी देकर गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

महिला यूट्यूबर का नाम बबिता मिश्रा है। बबीता ने पटना के कदमकुआं थान में पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहां के थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर को ये मामला दर्ज हुआ है, जिसमें जान से मारने की धमकी का आरोप है।

यूट्यूबर ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनसे कहा कि पवन सिंह का साफ आदेश है कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह के मामले से वे हट जाएं नहीं तो जान से मारी जाएंगी। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके सिर पर कट्टा रखकर ये बातें कही गईं और फिर वे फरार हो गए।

चुनाव से पहले पवन सिंह और ज्योति को था मिलवाया

बता दें कि बबीता मिश्रा अक्सर पवन सिंह की वर्तमान पत्नी ज्योति सिंह का इंटरव्यू करती दिखती हैं। उन्होंने ही ज्योति सिंह और पवन सिंह को पास लाने की भी कोशिश की थी। इसके लिए ज्योति सिंह ने उन्हें धन्यवाद भी कहा था। अब बबीता मिश्रा का आरोप है कि पवन सिंह ने सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ज्योति सिंह से दोबारा रिश्ता बेहतर किया था। उन्होंने केस को वापिस लेने का भी वादा किया था लेकिन अब पूरी तरह से मामला पलट चुका है। अब बबीता मिश्रा को ही धमकी मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया LAW स्टूडेंट

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें