Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मात्र 1074 रुपये में IRCTC करवा रहा सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें पूरी डिटेल

गर्मी की छुट्टियों में अगर आप सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

- Advertisement -

यह टूर पैकेज 22 मई 2024 से 2 जून 2024 तक 11 रात और 12 दिनों का होगा.इस ट्रेन में श्रेणी के अनुसार, कुल बर्थों की संख्या 767 है, जिसमें 2 एसी की कुल 49 सीटें, 3 एसी कुल 70 सीटें और स्लीपर कोच की कुल 648 सीटें हैं.यात्री इस ट्रेन में ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर से चढ़ और उतर सकते हैं.

इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है. इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 22150 /- – प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य रू- 20800/- है.

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 36700 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य रू0- 35150 /- है. कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 48600 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य रू0- 46700 /- है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें