Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IRCTC की वेबसाइट Hack: शख्स ने बेच दिए 30 लाख के टिकट..!!

स्कैमर्स (Scammers) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान रेलवे की IRCTC वेबसाइट हैक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट हैक करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपी ने न सिर्फ वेबसाइट को हैक किया, बल्कि 30 लाख रुपये के तत्काल टिकट भी बेच दिए। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने IRCTC वेबसाइट को हैक करने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -

आरोपी शख्स मोइनुद्दीन चिश्ती यूपी के दादरी का रहने वाला

ज्ञातव्य हो कि, IRCTC वेबसाइट को हैक करने वाला आरोपी शख्स मोइनुद्दीन चिश्ती यूपी के दादरी का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा के अयोध्या गंज में रेलवे टिकट बुकिंग की दुकान चलाता है। पुलिस का कहना है कि, चिश्ती दो साल से यह कांड चला रहा था।

आरोपी ने IRCTC के पोर्टल पर गुमनाम व्यक्तिगत प्रोफाइल बनाने के लिए नेक्सस का किया इस्तेमाल !

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी ने IRCTC के पोर्टल पर गुमनाम व्यक्तिगत प्रोफाइल बनाने के लिए नेक्सस, सिक्का वी2 और बिगबॉस जैसे अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह एप ऑटोमेटिक रूप से नाम, यात्रा की जानकारी, ट्रेन चयन जैसे जानकारी भरने और यहां तक कि टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट तक करने के लिए स्क्रिप्ट का उपयोग करते हैं।

रिपोर्ट्स कि मानें तो स्कैंडल चलाने वाले व्यक्ति ने IRCTC में तत्काल और VIP कोटे के टिकटों तक पहुंचने के लिए इन हैक्स का इस्तेमाल किया था। इसकी मदद से मोइनुद्दीन अन्य सामान्य यात्री की तुलना में तेजी से टिकट बुक करता था। जिसके बाद इन टिकटों को वास्तविक बुकिंग कीमत से चार गुना कीमत में बेच देता था।

पिछले दो वर्षों में 30 लाख रुपये के टिकट बेचे !

आरोपियों ने इन अवैध तरीकों का इस्तेमाल करके पिछले दो वर्षों में 30 लाख रुपये के टिकट बेचे थे। आरोपी अपनी अवैध गतिविधियों के कारण स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट की नजरों में आ गया। आरोपी के पास गणित में BSC की डिग्री भी है। साइबर सेल ने रेलवे पुलिस बल को सतर्क किया। मोइनुद्दीन चिश्ती पर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें