Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Israel Attack: इजरायल पर हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत !

इजराइल पर गाजा ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है.जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल पर 2000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. हमास ने अपने हमले में इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास के कई आतंकी के इजराइल में घुसने की भी खबर सामने आई है.

- Advertisement -

 

 

हालांकि, आधिकारिक तौर पर हमास चरमपंथियों के इजराइल में दाखिल होने की पुष्टि किसी ने अभी तक नहीं की है. गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि हम युद्ध में हैं. मलों की पुष्टि इसलिए हुई क्योंकि इस्राइल में आने वाली आग की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे थे।

 

 

 

समाचार एजेंसी एएफपी ने हमास के हवाले से कहा, ‘हमने कब्जे (इजरायल) के सभी अपराधों को समाप्त करने का फैसला किया है. बिना किसी जवाबदेही के उत्पात मचाने का उनका समय समाप्त हो गया है. हम ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड की घोषणा करते हैं और हमने 20 मिनट के पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे.’ इजरायली सेना ने एक घंटे से अधिक समय तक देश के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में सायरन बजाते हुए चेतावनी दी और जनता से बम आश्रयों के पास रहने का आग्रह किया. सेना ने अधिक जानकारी दिए बिना यह भी कहा, ‘गाजा पट्टी से कई आतंकवादियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है.’

 

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है और इसके लिए हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं. यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है – यह युद्ध है. और हम जीतेंगे. हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें