Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती

Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत रविवार तड़के बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उपराष्ट्रपति को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद रात करीब 2:00 बजे एम्स लाया गया था।

- Advertisement -

डॉक्टरों की टीम के अनुसार, उपराष्ट्रपति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके चेकअप और टेस्ट किए जा रहे हैं। एम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. राजीव नारंग की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली और एम्स में जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं AIIMS गया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्म 18 जुलाई 1951 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के कालीबंगा में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े हुए हैं और इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

धनखड़ का राजनीतिक सफर जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी जैसी प्रमुख पार्टियों से जुड़ा रहा है। वे कई वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रहे हैं और उनके राजनीतिक योगदान को भारत में उच्च सम्मान प्राप्त है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें