Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jahaan Kapoor’s OTT Debut: जहान कपूर की ओटीटी डेब्यू, नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ का टीजर हुआ रिलीज!

Jahaan Kapoor’s OTT Debut: बॉलीवुड के दिग्गज कपूर परिवार का एक और सदस्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। शशि कपूर के पोते जहान कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ में नजर आएंगे। इस सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

- Advertisement -

सीरीज की कहानी

‘ब्लैक वारंट’ की कहानी एशिया की सबसे खतरनाक जेल पर आधारित है, जहां खूंखार अपराधियों का जमावड़ा है। इस जेल में एक नए पुलिस अधिकारी की तैनाती के साथ घटनाओं का सिलसिला शुरू होता है। सीरीज में एक्शन, ड्रामा और रहस्य से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट किया है विक्रमादित्य मोटवानी ने, जो पहले ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘उड़ान’, और ‘लुटेरा’ जैसी शानदार फिल्मों और सीरीज से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। ‘ब्लैक वारंट’ 10 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

जहान कपूर का सफर

जहान कपूर इससे पहले 2022 में हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ में नजर आए थे। अब अपनी दूसरी परियोजना ‘ब्लैक वारंट’ के जरिए वे ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। जहान कपूर शशि कपूर और इंग्लिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल के पोते हैं। उनके पिता कुणाल कपूर भी फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके हैं। जहान का जन्म 11 मार्च 1992 को हुआ था और अब वे अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी की वापसी

विक्रमादित्य मोटवानी की गिनती उन डायरेक्टर्स में होती है, जो अपनी अलग कहानियों और नई प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं। ‘ब्लैक वारंट’ के जरिए वे एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि उनकी ये नई पेशकश दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है।

Also Read: Farhan Akhtar Will Return: फरहान अख्तर 3 साल बाद करेंगे पर्दे पर वापसी, फिल्म ‘120 बहादुर’ में निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का किरदार!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें