Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जयशंकर ने LAC विवाद और PAK को लेकर किया खुलासा

जयशंकर ने LAC विवाद और PAK को लेकर किया खुलासा

S. Jaishankar: Architect of India's Diplomatic Triumph

- Advertisement -

विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर ने चीन के साथ एलएसी विवाद,पाकिस्तान के दौरे और कनाडा के साथ खटास को लेकर खुलकर बात की है। जयशकंर ने इस दौरान यह भी बताया कि कौन सा देश भारत के लिए समस्या या फिर बड़ी चुनौती है। बता दे,कि एक इंटरव्यू के दौरान जयशकंर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि पूरे पश्चिमी हिस्से को समझ नहीं है। वे लोग समझते हैं, बहुत लोग एडजस्ट भी करते हैं । कुछ कम करते हैं, कुछ ज्यादा पर मैं कहूंगा कि कनाडा इस मामले में पीछे है। उनके साथ रिश्तों की मौजूदा स्थिति की कल्पना करना कठिन है।”

Jaishankar's visit to ASEAN, QUAD meetings set to strengthen India's strategic diplomacy - greaterkashmir

बताते चले,चीन के साथ देश के रिश्तों को लेकर डॉ एस जयशंकर बोले, “हम पड़ोसी हैं पर हमारी सीमा का मुद्दा अनसुलझा हुआ है। अगर एक ही समयकाल में दो देश आगे बढ़ रहे हैं तब स्थिति आसान नहीं होती है। मुझे लगता है कि कूटनीति की बहुत जरूरत पड़ेगी। हमारे बीच संतुलन कैसे आएगा, मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती है।” एलएसी सीमा विवाद के सवाल पर भारत के विदेश मंत्री ने दो टूक जवाब दिया, “हम उस पैट्रोलिंग पर जा सकेंगे, जहां साल 2020 में भारत की ओर से गश्त की जाती थी।”

एस जयशंकर ने रूस को लेकर क्या कहा?

Grim forecast for next 5 years': S Jaishankar on current global challenges | External Affairs Defence Security News - Business Standard

रूस के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने बताया, “अगर आप रूस के साथ हमारे इतिहास को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उसने हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं किया। हालांकि, पश्चिम देशों के साथ उसकी स्थिति कुछ और है। संबंध टूट चुके हैं। वह अब एशिया की ओर देख रहा है। उसके पास अधिक विकल्प नहीं है. रूस प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी एक शक्ति है। पूरा इकनॉमिक लॉजिक है, जबकि स्ट्रैटेजिक लॉजिक भी है।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें