Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन के बीच सेना पर चली गोली

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर अशांत है. सोमवार रात को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौजूद थी. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में अनंत के चार जवान और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मौके से बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

- Advertisement -

जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने भारतीय सेना के साथ मिलकर सोमवार शाम डोडा जिले के देशा जंगल इलाके में तलाशी अभियान चलाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया. उस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला-बारूद सेना की तरफ आ गया. जवानों ने भी जवाब दिया. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. यह लड़ाई 20 मिनट से ज्यादा समय तक चली. उस वक्त उग्रवादियों की गोलीबारी में चार जवान घायल हो गये थे. इनमें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल था. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की खबर है.

घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया. मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई. सेना के एक अधिकारी ने कहा, उस वन क्षेत्र में चार से पांच आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। उनके लिए मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर आतंकी हमलों की घटनाएं सामने आई हैं. जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के बड़े इलाके में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है. कठुआ, कुलगाम समेत कई इलाकों में इस महीने सेना पर आतंकी हमले हुए हैं. कभी सेना के काफिलों पर गोलियां चलाई गईं तो कभी सेना की गाड़ियों पर.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन साल में जम्मू में आतंकी हमलों में 47 जवानों की मौत हो चुकी है. हालाँकि कश्मीर घाटी की तुलना में हमलों की संख्या कम है, लेकिन नुकसान बहुत अधिक है। मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया। पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया था। इसके बाद कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में भी पाक आतंकियों के लगातार हमले शुरू हो गए.

कश्मीर में सेना पर बार-बार हो रहे हमलों पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, “सिर्फ ‘खोखले भाषण और झूठे वादे’ की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” आतंकी हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें