Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शाहरुख़ खान को छोड़ जवान में सब कुछ है , जो एक फ्लॉप मूवी में होना चाहिए

Jawan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान क्या फ्लॉप होने जा रही है। क्या इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा कुछ भी नहीं है। दुनियाभर में इस मूवी को लेकर इतनी चर्चाएं हैं लेकिन हम इसके फ्लॉप होने की बात क्यों कर रहे हैं? इसके पीछे कई कारण हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी यह मानेंगे कि इस मूवी को लेकर क्यों कहा जा रहा है कि सिर्फ शाहरुख खान के अलावा फिल्म में कुछ भी नहीं है। चलिए विस्तार से इस पर बात करते हैं। पहले यह जान लीजिए कि यह मूवी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। 

- Advertisement -

 

लोग क्यों कह रहे हैं कि शाहरुख़ खान को छोड़ जवान में सब कुछ है , जो एक फ्लॉप मूवी में होना चाहिए। दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म महान, संजीव कुमार की नया दिन -नई रात, कमल हसन की दशावतार, इन सभी फिल्मो में एक चीज़ कॉमन थी, इनमें इन सभी स्टार्स के कई-कई चेहरे दिखे थे। कई रोल में वे एक ही फिल्म में दिखे और ये सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थीं। मतलब फ्लाप हो गई थीं। जवान में भी कुछ ऐसा ही है। इसमें भी शाहरुख खान के 6-7 चेहरे दिखे हैं और लोग कंफ्यूज हैं कि इतने किरदार क्यों डाल दिए हैं ।  ट्रेलर देख के ऐसा महसूस हो रहा है कि डायरेक्टर ने खिचड़ी पका दी है।

 

 

Jawan Star Cast Salary: DYK Shah Rukh Khan Charged Double His Salary? Nayanthara, Vijay Sethupathi Earned This Much

 

 

दर्शकों को सीधी लाइन में चलने वाली कहानियां पसंद आती हैं। दरअसल ढाई घंटे में ढेर सारी चीज़े दिखाना मुश्किल हो जाता है। कोई भी सुपर डुपर फिल्म तभी होती है जब उसके कैरेक्टर्स लोगों के दिमाग में जगह बना लेते हैं। जवान का ट्रेलर देख कर तो यही समझ आता है कि मूवी में कुछ समझ नहीं आने वाला है। नयनतारा की बात हो रही थी कि दीपिका पादुकोण भी नजर आ गई, इसके अलावा एक गर्ल गैंग भी है। सात तरह के शाहरुख तो नजर ही आ रहे हैं, विलेन भी 2 तरह के नजर आ रहे हैं। ऐसे में मूवी का खिचड़ी बनना तो तय है।

 

 

अगर बात करें मूवी के म्यूजिक की तो उसे भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया। पठान में म्यूजिक का चस्का जबरदस्त था , जिसकी वजह से लोगों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गयी थी। झूमे जो पठान पर जिस तरह से शाहरुख ने सबको झूमाया था, वह खूबसूरती इस मूवी से गायब है। पठान के ग्रैंड सक्सेस ने शाहरुख खान से दर्शकों की उम्मीद बढ़ गई है. इसके साथ ही जवान को लेकर इतना हाइप क्रिएट हो गया है कि अगर जरा भी फिल्म कमजोर हुई तो मूवी का डूबना तय है.अब देखना दिलचस्प होगा की जवान लोगों को पसंद आती हैं या नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें