Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झांसी अग्निकांड: एक और बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंची, जांच में कई अहम खुलासे

यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग में मरने वाले नवजात शिशुओं की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इलाज के दौरान एक और नवजात शिशु की मौत हो गई है। उधर, मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान लगातार कमियां सामने आ रही हैं। अब यह बात सामने आई है कि ज्यादा लोड होने से शार्ट सर्किट हुआ था जिसके बाद से यह आग लगी थी।

- Advertisement -

 

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में 49 नवजात शिशु थे। 39 शिशुओं को खिड़की तोड़कर रेस्क्यू किया गया था। डीएम के मुताबिक उपचार के दौरान एक और शिशु की मुत्यु हो गई जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई है।

 

एसएनसीयू में शुक्रवार देर रात लगी आग थी। इस मामले की जांच हो रही है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी है। अस्पताल प्रशासन शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात तो कुबूल कर रहा है, लेकिन शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ इसका जवाब उनके पास भी नहीं है।

 

उधर, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वहां पर जो भी आग बुझाने के लिए सिलिंडर रखे गए थे, वे एक्सपायर हो चुके थे। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि एसएनसीयू में उपकरणों के अत्यधिक लोड की वजह से शॉर्ट-सर्किट हुआ था। माना जा रहा है कि इसी शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक पहुंची। इसके बाद ही आग बेकाबू हो गई। खराब हो चुके सिलिंडर किसी काम नही आए और आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें