Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 31 फीसदी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां मतदान की रफ्तार तेज है। लोग बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे तक के आंकड़े की बात करें तो 31 फीसदी मतदान हो चुका है।दूसरे चरण में राज्य की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

- Advertisement -

 

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ था। केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से भारी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की है। उधर, धनबाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें हैं।

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने मतदान के बाद कहा, ‘मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है। मैं अपील करती हूं कि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करें।’

 

महाराष्ट्र के मुकाबले झारखंड में सुबह से ही बूथों पर कतार देखने को मिला। सुबह 9  बजे तक जहां महाराष्ट्र में सिर्फ 6 फीसदी वोट पड़े थे वहीं झारखंड की बात करेंं तो यहां सुबह 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें