Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज रिकॉर्ड चौथी बार सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन, कभी पहला ही चुनाव हार गए थे, जानिए इनके बारे में सबकुछ

झारखंड में आज यानी गुरुवार को नई सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन रिकॉर्ड चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन आज सीएम पद की शपथ लेंगे। एक वक्त था जब सोरेन अपना पहला ही चुनाव हार गए थे। उससे भी पहले जाएं तो वो पढ़ाई तक छोड़ दिए थे। सोरेन की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। चलिए उनके बारे में आपको सबकुछ बताते हैं।

- Advertisement -

 

10 अगस्त 1975 को राज्य के तीन बार के सीएम शिबू सोरेन के घर उनका जन्म हुआ। इंटर तक की पढ़ाई पटना से की। बाद में रांची के बीआईटी (मेसरा) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पड़ी। बाद में हेमंत की शादी कल्पना सोरेन से हुई है। अभी उनके उनके दो बेटे हैं।

 

हेमंत की पत्नी कल्पना भी इस बार विधायक चुनी गई हैं और उनकी चर्चा इस चुनाव में खूब हुई है। सबने माना है कि दोनों पति पत्नी ने मिलकर इस चुनाव में इतिहास रच दिया है. पर, एक वक्त ऐसा था जब हेमंत अपना पहला ही चुनाव हार गए थे। हेमंत ने 2005 में दुमका से पहला चुनाव लड़ा, जिसमें वे हार गए।

 

पहली बार राज्यसभा के जरिए बने थे सांसद

जून 2009 में वे राज्यसभा के जरिए पहली बार संसद पहुंचे। हालांकि इसी साल विधानसभा चुनाव हुआ और दुमका सीट से विधायक बन गए। बाद में राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी। इसके बाद अर्जुन मुंडा के तीसरे कार्यकाल में वह उपमुख्यमंत्री रहे। फिर कांग्रेस और राजद के समर्थन से 2013 में उन्होंने पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

 

 

इस तरह तीसरी बार बने थे सीएम

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी हार गई लेकिन वे बरहेट सीट से विधायक चुने गए। 2019 में महागठबंधन की सरकार बनी और वे दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने। 31 जनवरी 2024 को भूमि घोटाले के आरोपों के बाद जेल जाना पड़ा। इसके बाद इस्तीफा दे दिए। 28 जून को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।  4 जुलाई को हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बने और अब एक बार फिर चुनाव जीतकर चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें