Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड: हैदराबाद से गिरफ्तार हो गया मुख्य आरोपी, जानें हर अपडेट

छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश की पत्नी को भी कांकेर जिले से गिफ्तार किया गया है। सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार की हत्या के बाद उसके शव को आरोपी ठेकेदार ने सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया था।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि खबर छपने के बाद से ही ठेकेदार और उसका भाई रितेश चंद्राकर पत्रकार से नाराज थे। वे दोनों उसे मिलने के लिए बुलाए थे। डिनर के बाद वे मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद इस तरह की खबर प्रकाशित करने को लेकर बहस करने लगे।

 

इसी बहस के क्रम में आरोपी रितेश चन्द्रकार ने बाड़े में मौजूद सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार की हत्या कर दी। शव को सेप्टीक टेंक में डालकर ऊपर से उसे चुनाव दिया गया। अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे को धारसाई करने की कार्रवाई की जा रही है। फार्म हाउस पर बुलडोजर चला गया है।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें