Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बुरी तरह फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी की महिला सांसद ने लगा दिए ये गंभीर आरोप

संसद में धक्कामुक्की के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुरी तरह से फंसते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी की एक महिला सांसद ने अब उन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। उससे पहले बीजेपी के एक सांसद चोटिल हो गए थे और उन्होंने भी राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया था। अब महिला सांसद ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर राहुल के खिलाफ शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है।

- Advertisement -

 

बीजेपी की नागालैंड से सांसद एस फैनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में कहा है, ”मैं, एस. फागनोन कोन्याक, संसद सदस्य (राज्यसभा) माननीय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की और से किए गए अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रही थी. मैं अपने हाथ में एक तख्ती लेकर मकर द्वार की सीढ़ी के ठीक नीचे खड़ी थी.”’

 

आगे लिखा है, ”सुरक्षा कर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार पर एक रास्ता बना रखा था. अचानक, विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य पार्टी सदस्यों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए एक रास्ता बनाया गया था. उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी शारीरिक निकटता इतनी करीब थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ. मैं भारी मन से और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा करते हुए एक तरफ हट गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.”

 

उधर, धनखड़ ने साफ कहा है कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद ही गंभीर है और मैं इस दिशा में देख रहा हूं। धनखड़ ने कहा कि महिला सांसद बिल्कुल डरी हुई थीं। वो शॉक में थीं। मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें