Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘कल्कि 2898 एडी’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई, जानें अब तक कमाए कितने करोड़

‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म की कमाई ने निर्माताओं को मालामाल कर दिया है।

- Advertisement -

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में 507 करोड़ का कारोबार कर डाला। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 1000 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वैजयंती मूवीज की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक वर्ल्डवाइड यह फिल्म 900 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट जारी किया है। इसमें 900 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ फिल्म को एपिक ब्लॉकबस्टर बताया गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ते हुए…’। फिल्म की इस उपलब्धि पर यूजर्स निर्माताओं को बधाई दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वे 1000 करोड़ रुपये का पोस्टर देखने के लिए बेकरार हैं। मालूम हो कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल पर भी काम शुरू हो चुका है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें