Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार-बंगाल की सीमा के पास एक भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि यहां रांगापानी रेलवे स्टेशन पर सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। तीन बोगियों के बुरी तरह से छतिग्रस्त होने से इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

- Advertisement -

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे का जायजा लेने दार्जिलिंग के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी देत हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। हादसे में मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की मौत हुई है। अगरतला-सियालदह मार्ग के सभी रेलवे स्टेशनों पर सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं। परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा- पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया X पर लिखा- पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें