Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को बताया ‘बेकार’, कहा- ‘फिल्म में हीरोइन बस तैयार हो रही थी’

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच कंगना ने दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’ पर टिप्पणी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

- Advertisement -

कंगना ने ‘पद्मावत’ के प्रस्ताव को किया था खारिज

एक इंटरव्यू में कंगना ने खुलासा किया कि ‘पद्मावत’ का प्रस्ताव सबसे पहले उन्हें दिया गया था। उन्होंने बताया, “मैंने निर्देशक संजय लीला भंसाली से फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी थी, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। जब मैंने पूछा कि हीरोइन का किरदार क्या है, तो उन्होंने कहा कि हीरो हीरोइन को मिरर में देखता है, जबकि वह तैयार हो रही होती है।”

दीपिका की भूमिका पर कंगना की टिप्पणी

कंगना ने कहा, “फिल्म देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि भंसाली की बात सच थी। दीपिका पादुकोण फिल्म में ज्यादातर समय सिर्फ तैयार हो रही थीं। यह बेहद निराशाजनक है कि बॉलीवुड में महिलाओं के लिए इतनी कमजोर भूमिकाएं लिखी जाती हैं।”

‘पद्मावत’ बनी थी बड़ी हिट

साल 2018 में रिलीज हुई ‘पद्मावत’ में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 572 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

‘इमरजेंसी’ को लेकर कंगना का शानदार प्रदर्शन

वहीं, कंगना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन, लेखन और निर्माण कंगना ने खुद किया है। फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि यह कंगना के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और उन्हें इस भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें