Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत के सामने कंगारुओं की कड़ी चुनौती, सेमीफाइनल में राह नहीं होगी आसान !

महिला टी-20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 630 बजे से होगा। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। अगर भारत को फाइनल का टिकट पाना है,तो उन्हें सिर से पैर तक का जोर लगाना होगा। बात करे ऑस्ट्रेलिया की, तो उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए सपने के समान होता है।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के सामने कही नहीं टिकती है भारत

टी-20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकतरफा रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों को जीतकर भारत के ऊपर अपना दबदबा बरकरार रखा है। भारत को 30 मुकाबलों में सिर्फ 6 में जीत मिली है, तो वहीं 1 मुकाबला टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। हालिया फॉर्म भी भारत को कुछ खास आश्वासन नहीं देती है।

कंगारुओं के खिलाफ खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ऐसी स्थिति में अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

इन खिलाड़ियों को हर हाल में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दें। स्मृति मंधाना से यादगार पारी की उम्मीद होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा और गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर का प्रदर्शन तय करेगा कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर भारत लगाम लगा पाती है या नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें