Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल गांधी का फिर चला जादू, ‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में जाएंगे, बीजेपी के लिए क्या बोले?

राम को लाने वाले कांग्रेस में जा रहे हैं और कांग्रेस की यही जीत है। हाल ही में हुए लोकसभा के चुनावों ने राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति लोगों के मन में इतना आदर और विश्वास पैदा कर दिया है कि जो राम को लाए हैं गाने वाले सिंगर भी अब कांग्रेसी होने को बेताब हैं। जी हां, इस गाने को गाने वाले कन्हैया मित्तल ने दो टूक कहा है कि उनका मन कांग्रेस के साथ जुड़ गया है और उन्होंने यह भी कहा कि सारे कांग्रेसी राम विरोधी नहीं हैं। सोचिए, क्या लोकसभा चुनाव से पहले ये दृश्य आपने देखा था लेकिन अब वक्त बदल गया है। अब राहुल गांधी की बात होती है. उनकी मेच्योर सियासत की बात होती है और देश का एक बड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा दिख रहा है।

- Advertisement -

कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति देशभर में ऐसे ही प्रेम उमड़ पड़े। अयोध्या हारने के बाद बीजेपी वैसे ही बैकफुट पर है और अब राम प्रेम में डूबे मित्तल जैसे लोगों के कांग्रेस में जाने की खबर उसे और बेचैन करेगी। हरियाणा में चुनाव है और उससे ठीक पहले कांग्रेस के प्रति अपना प्रेम जताकर कन्हैया मित्तल ने बीजेपी राह यहां पर और मुश्किल कर दी है। सनातन से जु़ड़े कन्हैया मित्तल जब अपने गानों के जरिए कांग्रेस के प्रति प्रचार करेंगे तो सोचिए कितना बड़ा माहौल बनेगा कांग्रेस के पक्ष में। हरियाणा से यह बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। यानी आने वाले तमाम राज्यों के चुनावों में इसका असर साफ दिखेगा।

हालांकि राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि कन्हैया पहले बीजेपी से ही टिकट चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिला तो अब कांग्रेसी होकर सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं। एक्स्पर्ट्स का मानना है कि जब बड़े बड़े नेता पाला बदलने में संकोच नहीं करते तो ये तो सिर्फ एक गायक हैं। इन्हें फुटेज सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि ये वो गाना गा चुके हैं जो राम मंदिर निर्माण के दौरान हर जुबान पर थी और इसलिए लोगों ने इन्हें एक तरह से बीजेपी के साथ वाला मान लिया था। लेकिन वो भी अपना फायदा देख रहे हैं। बीजेपी टिकट नहीं देगी तो कांग्रेस में जाएंगे।

खुद कन्हैया मित्तल टिकट ना मिलने पर नाराजगी के सवाल पर क्या कहते हैं वो भी जान लीजिए। एक न्यूज चैनल से मित्तल ने कहा,. ये नाराजगी नहीं है, लेकिन मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया. लेकिन, मुझे लगता है मुझे कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए.” विनेश फोगाट भी कांग्रेस के साथ जुड़ी हैं, उसके बाद भी उनको आचोलनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इससे मुझे लगता है कहीं न कहीं हमें उनके समर्थन के साथ ऐसी पार्टी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बात बनती है तो वे कांग्रेस में जरूर जाएंगे.

कन्हैया मित्तल से जब पूछा गया कि जो आपका गाना है कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ बीजेपी के प्रचार में खूब चला. आप ने भी कहा था कि कांग्रेस ने भी राम को आने से रोका, अब उस पार्टी में कैसे जाएंगे, इसपर कन्हैया मित्तल ने कहा, “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा बल्कि ये कहा कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते तो मैं उनके लिए भी गीत गा देता. लेकिन, अब देश के अंदर लग रहा है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए. आने वाले यूथ को भी ये समझना चाहिए. ठीक है हम राम को मानते हैं, लेकिन ऐसा तो नहीं की सारे राम विरोधी ही कांग्रेस में हैं. वहां भी राम को चाहने वाले हैं और वहां भी सनातनी लोग हैं. सबके साथ मिलकर काम किया जा सकता है.” कन्हैया मित्तल के इस बयान पर आप क्या कहेंगे, कमेंट कीजिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें