Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कानपुर में जानलेवा ठंड, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज से 25 की मौत

यूपी में लगातार जारी भीषण ठंड अब जानलेवा साबित हो रही। अकेले कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज से 24 घंटे के अंदर 25 लोगों की मौत हो चुकी है। आलम यह रहा कि 15 मरीज तो हृदय रोग संस्थान में पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे, जबकि इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. ब्रेन हैमरेज से मरने वाले 3 मरीज तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए।

- Advertisement -

कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार को इमरजेंसी और ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए।  कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें। उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है जिसकी वजह से ब्रेन और हार्ट अटैक आ रहा है।

 

उन्होंने लोगों से ठंड में बचने और समय पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद है. प्रो विनय कृष्णा ने बताया कि गुरुवार को 15 मरीज ब्रॉट डेड पहुंचे थे। गौरतलब है कि कानपुर में लगातार भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सड़कों पर न के बराबर दिख रही हैं. न तो चौराहों पर अलाव जल रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर रहे हैं।

 

इसका ध्यान जरूर रखिए
– ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें, दवा की खुराक दुरुस्त कराएं।
– लंबे समय तक गैस बन रही है तो डॉक्टर को दिखा लें।
– छाती के दाएं तरफ भारीपन है तो डॉक्टर से जांच करा लें।
– रात को खाना खाने के बाद तुरंत न सोएं।
– रात को सादा, पौष्टिक और हल्का खाना लें।
– गर्म कमरे से अचानक ठंड में न आएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें