Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में एटली ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब, फैन्स बोले- ‘नेवर जज अ बुक बाय इट्स कवर’

Kapil Sharma Show: शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एटली अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के साथ कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर पहुंचे, जहां उन्होंने न सिर्फ मस्ती की, बल्कि अपनी सादगी और हाजिरजवाबी से दर्शकों का दिल भी जीत लिया।

- Advertisement -

कपिल ने लुक को लेकर किया सवाल

शो के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में एटली से पूछा, “सर, आप अब इतने बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गए हैं, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि लोग आपको पहचान न पाए हों?” कपिल का यह सवाल सुनकर एटली ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए जवाब दिया, “मैं समझ गया हूं कि आप क्या कहना चाह रहे हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसी को भी लुक से जज नहीं करना चाहिए। इंसान का दिल देखना चाहिए, क्योंकि असली खूबसूरती वहीं होती है। नेवर जज अ बुक बाय इट्स कवर।”

दर्शकों ने बजाई तालियां

एटली का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक उनकी सोच और सादगी से प्रभावित हो गए और जोरदार तालियां बजाईं। सोशल मीडिया पर भी एटली की इस प्रतिक्रिया की खूब तारीफ हो रही है।

जवान से मचाया था धमाल

गौरतलब है कि एटली ने शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख के करियर को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि एटली को भी बॉलीवुड में बड़ा नाम बना दिया। अब एटली एक और हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

बेबी जॉन पर टिकी हैं निगाहें

एटली द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘बेबी जॉन’ इस क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशन ने पहले ही फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू कर पाती है।

Also Read: ‘2 Idiots’ And ‘Munnabhai 3’: ‘2 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू, विधु विनोद चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें