Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इस स्टार प्लेयर को लेकर कपिल देव ने जताई चिंता !

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीसीसीआई ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।  पिछले कुछ समय में टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। इस मुद्दे पर टीम इंडिया को पहला विश्वकप जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी रहे कपिल देव ने चिंता जाहिर की है।

- Advertisement -

 

 

 

कपिल देव ने एक मिडिया चैनल से बातचीत में राष्ट्रीय टीम की चोट की चिंताओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हार्दिक पांड्या को लेकर हमेशा उनको डर लगा रहता है कि कहीं वो इंजरी का शिकार ना हो जाएं।’ क्योंकि हार्दिक पांड्या बहुत जल्द चोटिल हो जाते हैं

 

 

 

 

कपिल देव ने अपने बयान में कहा कि ‘चोटें हर खिलाड़ी के जीवन का अभिन्न अंग हैं। मुझे उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा। मुझे हमेशा हार्दिक पंड्या का डर रहता है, वह बहुत जल्दी चोटिल हो जाते हैं। अगर ये सभी खिलाड़ी फिट और ठीक हैं, तो भारत एक कॉम्पैक्ट टीम बन सकता है।’

 

 

 

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के डेब्यू सीजन में ही विजेत बनाया था। इसके बाद वह पंड्या लंबे समय तक एक्शन से बाहर रहे थे। और वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के दौरान वह टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे। वर्ल्ड कप 2023 में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेंद-बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें