Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Prajwal Revanna Case : कुल 2976 वीडियो, 1 पेनड्राइव, चिट्ठी और काला सच ,क्या है पूरा मामला ?

Prajwal Revanna Case : कर्नाटक के हासन में चुनाव प्रचार चल रहा था. 26 अप्रैल को वोट डाले जाने थे. उस समय तक यहां से जेडीएस के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह किस मुसीबत में पड़ने वाले हैं. 24 अप्रैल से अचानक सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने शुरू हुए. इसके बाद एक चिट्ठी राज्य महिला आयोग के पास पहुंची. जिसके साथ एक पेनड्राइव भी थी. इसके बाद 47 साल की एक महिला सामने आई और उसने जो आरोप लगाए वह रेवन्ना परिवार का काला सच बन गए.

- Advertisement -

 

यह सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि प्रज्वल रेवन्ना खुद समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है. फिलहाल रेवन्ना देश से बाहर जा चुके हैं. कर्नाटक सरकार SIT बना चुकी है. प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना इस पूरे मामले में साजिश बता रहे है . तो उनके भाई कुमारस्वामी इस बात का दावा कर चुके हैं कि जो गलत है उसे सजा मिलनी ही चाहिए. पूर्व पीएम देवगौड़ा के आदेश पर प्रज्वल को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है. मामला कितना सही है और कितना गलत ये खुलासा जांच में होगा !

 

दिसंबर में भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक पार्अी अध्यक्ष वीआई विजयेंद्र को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है कि देवेगौड़ा परिवार पर गंभीर इल्जाम हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पेनड्राइव में कुल 2976 वीडियो हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं. इस पत्र में दावा यहां तक किया गया कि एक पेनड्राइव कांग्रेस नेताओं तक भी पहुंची है.

 

पिछले साल सितंबर यानी 2023 में ही JD(S) NDA में शामिल हुई थी.

देवराजे गौड़ा अकेले नहीं हैं, जिन्हें पार्टी की छवि की चिंता है या जिन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. JD(S) विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने भी एचडी देवगौड़ा को पत्र लिखा था कि, प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से हटाया जाए, क्योंकि इस स्कैंडल के चलते पार्टी को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

ये तो पार्टी के अंदर से आई आपत्तियां हैं. मगर देवराजे के पत्र के पब्लिक डोमेन में आते ही विपक्ष भी हरकत में आया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने देवराजे गौड़ा के पत्र को ट्वीट किया और लिखा कि शिकायत के बावजूद, भाजपा गठबंधन में रही. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र इस मसले पर चुप क्यों हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें