Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कर्नाटक: CBI जांच की सहमति वापस लेने पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कर्नाटक में राज्य सरकार द्वारा CBI जांच के लिए दी गई सामान्य सहमति वापस लेने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को “भ्रष्टाचार की दुकान” करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

- Advertisement -

भाजपा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुडा (MUDA) घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसमें उनके परिवार को 55 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। इस घोटाले को लेकर हाईकोर्ट का आदेश भी सामने आया था, जिसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी का चरित्र ही लूट और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है।

हालांकि, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा खुद भ्रष्टाचार से घिरी हुई है और अब कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साध रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने नेताओं जैसे येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़े: कोल्ड प्ले के बारे में जानिए सबकुछ, जिसके लिए देश में हो रही मारामारी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें