Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Prajwal Revanna Case: एच डी रेवन्ना को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से मिली बेल !

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी जंग जारी है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मामले को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहें हैं। इस दौरान कर्नाटक के कथिक सेक्स वीडियो कांड से जुड़े मामले में बेंगलुरु की एक कोर्ट ने आरोपी एच डी रेवन्ना को जमानत दे दी है। एचडी रेवन्ना कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता हैं। रेवन्ना जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के विधायक हैं। बता दें कि कोर्ट ने एच डी रेवन्ना को 5 लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दी है। आरोपी एच डी रेवन्ना आज यानी मंगलवार 14 मई को जेल से बाहर आएंगे। बता दें कि एच डी रेवन्ना को एक पीड़ित को किडनैप कराने के आरोपों में 4 मई को अरेस्ट किया गया था। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। सेक्स कांड में सह आरोपी एच डी रेवन्ना पर आरोप लगा था कि प्रज्वल रेवन्ना ने जिस महिला का यौन शोषण किया था। उसका एचडी रेवन्ना के इशारे पर अपहरण किया गया था।

- Advertisement -

 

आपको बता दें कि एचडी रेवन्ना को 4 मई को गिरफ्तार किया गया था, जब उनकी अंतरिम जमानत याचिका को एक विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था। विशेष अदालत ने एचडी रेवन्ना को गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त पर ही जमानत दी है। साथ ही कोर्ट का निर्देश है कि वो जमानत के दौरान SIT टीम के संपर्क में रहेंगे। एचडी रेवन्ना कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पिता हैं। बता दें कि प्रज्वल हासन से सांसद है और इस मामले में अभी तक फरार है। प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी में होने की संभावना लंबे समय से व्यक्त की जा रही है। इसके साथ ही महिला के बेटे ने हासन सासंद प्रज्ज्वल रेवन्ना पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि एच डी रेवन्ना ने महिला का अपहरण किया और इसके बाद प्रज्ज्वल ने एक परिचित के फार्म हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने मामले की सुनवाई की और रेवन्ना को सशर्त जमानत दी है एच डी रेवन्ना की तीन दिन की पुलिस हिरासत 8 मई को समाप्त हो गई थी। इसके बाद जेडी-एस नेता को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया।

 

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ एक महिला के अपहरण के आरोप में मैसूरु में मामला दर्ज किया गया था। और महिला के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि बेटे ने आरोप लगाया कि विधायक एच डी रेवन्ना के बेटे प्रज्ज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। इस मामले में बबन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रज्ज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए महिला का अपहरण किया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें