Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘केजरीवाल की जमानत से बीजेपी को झटका, माफी मांगे बीजेपी’ – AAP का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयान

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति ‘घोटाले’ में भ्रष्टाचार के आरोपों पर शुक्रवार को जमानत मिल गई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और 2 जमानतदारों के साथ जमानत दी। इस फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुशी जताई और इसे न्याय की जीत बताया।

- Advertisement -

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह जमानत पार्टी के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “कोर्ट का फैसला बीजेपी के मुंह पर एक तमाचा है। बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने केजरीवाल को जेल में रखने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया।”

‘भगवान राम केजरीवाल के साथ’

सिसोदिया ने आगे कहा, “भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद केजरीवाल जी के साथ है। बीजेपी की तानाशाही अब नहीं चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सीबीआई का उपयोग बीजेपी अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रही थी।”

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा, “आप जेल में रखकर हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकते। हरियाणा और दिल्ली के आगामी चुनावों में हम बीजेपी को करारी शिकस्त देंगे।”

AAP को हरियाणा चुनाव में मिलेगा फायदा

आम आदमी पार्टी के नेता मानते हैं कि केजरीवाल की रिहाई पार्टी के लिए हरियाणा चुनावों में मजबूती का संकेत है। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद अब केजरीवाल की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी थी।

यह भी पढ़े: 103 दिन बाद जेल से तो बाहर आए केजरीवाल लेकिन कोर्ट ने रख दीं ये बड़ी शर्तें

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें