Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अब दुर्गा पूजा पर रिलीज होगी खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2, 20 अक्टूर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

दर्शकों के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लेकर आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2। ये फिल्म पहले इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अब इसकी तारीख बदल दी है।

- Advertisement -

 

जी हां, अब संघर्ष 2, 25 अगस्त की जगह 20 अक्टूबर यानी कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने वाली है। इस समय फिल्म गदर ने पूरे देश में गदर यानी कि धूम मचाई हुई है। और पूरा देश सनी देओल ही छाए हुए हैं। अब संघर्ष 2 के मेकर फिल्म को लेकर कोई जोखिम नही उठाना चाहते हैं, क्योंकि संघर्ष 2 एक बिग बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खत्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।

फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बारे में निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम अपने दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देना चाहते हैं। जिससे जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर एक अलग तरह का सुकून हो। इसलिए हम फिल्म में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मैं खुद इस फिल्म के एक एक सीन को बारीकी से देख रहा हूँ। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आने वाली है।

वही खेसारी ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।

हाल ही में फिल्म के दो गाने रिलीज किये गए थे दोनों ही गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है। वही कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शको 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज दिए है। और अभी ये अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें