Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कभी आमिर ने ठुकराया था श्रीदेवी के साथ काम, आज उनके बेटे और श्रीदेवी की बेटी एक साथ कर रहे फिल्म

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है। मगर वो कभी श्रीदेवी के साथ फिल्म में नहीं नजर आए। कहा तो यह भी जाता है कि एक फिल्म में उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन इस ऑफर को आमिर ने ठुकरा दिया था। लेकिन किस्मत का खेल देखिए कि आज आमिर के बेटे उसी श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं।

- Advertisement -

जी हां, कुछ महीने पहले ही जुनैद ने एक्टिंग लाइन में डेब्यू किया और अपनी ऐक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। अब उनके पास खूब काम है। जुनैद ने कुछ समय पहले ओटीटी  प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘महाराजा’ में लीड रोल निभाया था , वहीं खुशी ने पिछले साल की फिल्म ‘द आर्चीज’ में डेब्यू किया था।

बड़े पर्दे पर दोनों यंग एक्टर्स का जनता के सामने असली टेस्ट अभी बाकी है। अब ये टेस्ट जल्द ही होने वाला है। जल्द ही श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद एक साथ बड़े परदे पर दिखने वाले हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। इसका नाम तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। वैलेंटाइन डे से 7 दिन पहले। मालूम हो कि अद्वैत ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें