Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आम आदमी तो छोड़िए यूपी में दरोगा भी नहीं सुरक्षित, दो लोगों ने लखनऊ में महिला दरोगा को किया किडनैप

लीजिए भईया आम आदमी तो छोड़िए यूपी में अब दरोगा भी सेफ नहीं हैं। एक महिला दरोगा को आधी रात उसके घर  से दो लड़के किडनैप करके फरार हो गए हैं। और यह सबकुछ हुआ है योगी सरकार की नाक के नीचे यानी राजधानी लखनऊ में। आप सोचते हैं कि अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है कि राजधानी लखनऊ में वह भी दरोगा को उठा ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह पूरा मामला एकतरफा इश्क का बताया जा रहा है। जुर्म की हिला देने वाली ये दास्तां चलिए शुरू से सुनाते हैं।

- Advertisement -

दरोगा महिला ने जो शिकायत दी है उसके मुताबिक रविवार को वह अपने घर में थी. इसी दौरान बाहर से किसी ने उसका नाम लेकर आवाज दी. यह आवाज सुनकर बाहर निकली तो दो तीन लोग नजर आए. इन लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर चल दिए.

रास्ते में आरोपियों ने मुख्य आरोपी अंशुमान पांडेय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने का दबाव बनाया. यह वही अंशुमान पांडे है जो एकतरफा प्यार में पागल था। यह महिला दरोगा से शादी रचाने का दबाव बना रहा था। साथ ही धमकी दे रहा था कि ऐसा नहीं करेगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.

पीड़िता ने बताया कि अपहरण करने के बाद आरोपियों ने दो कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी लिए और भिटौली चौराहे पर उसे उतार कर फरार हो गए. आरोपियों के चंगुल से छूटते ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने भाई को सूचना दी. इस वारदात के वक्त इस मुकदमे में पैरवी के लिए उनका भाई थाने गया था.

पीड़िता दरोगा का कहना है कि अंशुमान काफी समय से उसे परेशान कर रहा था. वह अक्सर उसे फोन करता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था. इस संबंध में उसने पहले तो आरोपी के नंबर ब्लाक किए. लेकिन वह नंबर बदल बदल कर फोन करीब 87 नंबर से फोन किए और उसे हर नंबर ब्लॉक करना पड़ा। इसके बाद भी आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. यहां तक कि उसने ब्लैकमेल करते हुए दो लाख रुपये की डिमांड भी कर दी. परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज करा दिया. इसके बाद से आरोपी पीड़ित महिला दरोगा पर केस वापसी के लिए दबाव बना रहा था. इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें