Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ब्रांडेड पैकेटों में मिल रही किडनी खराब करने वाली चायपत्ती, लखनऊ में गैंग का फर्दाफाश !

लखनऊ: लगभग हर घर में सुबह की शुरुआत एक प्याली चाय के साथ होती है। चाय रोज़मर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। यूं तो चाय के नाम भर से ताज़गी का अहसास होता है। लेकिन, आपको बता दें कि ब्रांडेड पैकेटों में आपकी किडनी को खराब कर देने वाली चाय बिक रही है। घटिया गुणवत्ता की चाय से सावधान हो जाइये क्योंकि इसमें नकली रंग और कृत्रिम खुशबू मिला कर बेचा जा रहा है। और ये जहर आपको ब्रांडेड पैकेट में डाल कर बेचा जा रहा है।

- Advertisement -

छापे मारी में पकड़ी नकली चाय कृत्रिम रंग और खुशबू।

दरअसल, सोमवार को लखनऊ की नई बस्ती स्थित भदेवां में ऐसे ही एक गैंग को पकड़ा गया है। यह गैंग घटिया क्वालिटी की चाय को ब्रांडेड पैकेट में भर कर बेचता था। इस गैंग के पास से 15 कुंतल चाय, विभिन्न ब्रांड की पैकिंग और रंग बरामद किया गया है। जानकारों के अनुसार इस तरह की चाय किडनी के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है।

Fake tea with artificial color and fragrance caught in the raid | Lucknow News

पुलिस को अपने सूत्रों से इस गैंग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिली थी कि नई बस्ती भदेवां में कुछ लोग ब्रांडेड पैकेट में घटिया क्वालिटी की चाय लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बेच रहे हैं। इसकी सूचना बाजारखाला पुलिस ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को दी। इसके बाद संयुक्त टीम ने नई बस्ती भदेवां स्थित मकान न. 266/144 और 266/326 पर छापा मारा। यह मकान मोहम्मद नासिर और मोहम्मद अतीक के हैं। इन घरों से विभिन्न ब्रांड के हजारों रैपर और पैकजिंग मशीन लगी मिली।

मौके पर मिला 15 किलो खुली चायपत्ती और 35 किलो रंग।

जानकारी के अनुसार छापे में गिरफ्तार किये गए आरोपी बहराइच के नानपारा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी उमर नमाज और मो. आदिल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों छापे के दौरान खुली चाय पत्ती में खुशबू और रंग मिला रहे थे। मौके पर 15 किलो खुली चायपत्ती और 35 किलो रंग मिला। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। आरोपियों ने बताया कि वे इस घटिया क्वालिटी की चाय को ब्रांडेड पैकेट में भरकर बेचते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वे इसे लखनऊ के अलावा आस-पास के अन्य जगहों पर भी बेचते हैं।

बीते साल अगस्त में ठाकुरगंज के वंशीविहार कोलोनी में एसटीएफ-एफएसडीए की टीम ने नकली चाय की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां भी इसी प्रकार नकली चाय को ब्रांडेड पैकेट में भरकर बेचा जाता था। इस प्रकार की चाय में कृत्रिम रंग और खुशबू का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका मानव शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें