Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

किंग खान की पठान का राज, तोड़ डाला बाहुबली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड !

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (king of bollywood shahrukh khan) की बादशाहत अभी भी कायम है। किंग खान की फिल्म पठान ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में जो सुनामी मचाई थी, वो 38 दिन बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने रिलीज़ होते ही एक के बाद एक पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। फिल्म ने रिलीज़ के 38वें दिन बाहुबली 2 द्वारा स्थापित कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। पठान अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 के नाम दर्ज था।

- Advertisement -

 

हिंदी में पठान का कलेक्शन 511 करोड़ के पार

बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं थी। जो काम बड़े-बड़े सुपरस्टार्स नहीं कर पाए,वो काम किंग खान ने कर दिखाया। आपको बता दें कि बाहुबली 2 का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ रुपये था, जिसे अब पठान ने तोड़ दिया है। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ने हिंदी में अबतक 511.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जहां एक ओर कई एक्टर्स की फिल्में अपना जलवा नहीं बिखेर पा रही हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान की फिल्म ने इंडस्ट्री को एक नई राह दिखाई है। पठान ने साबित कर दिया है कि अगर फिल्म में दम है, तो दर्शक उसे जरुर पसंद करेंगे।

दुनियाभर में बज रहा पठान का डंका

पठान ने ना सिर्फ भारत में धूम मचाई है, बल्कि वर्ल्डवाइड मार्केट में भी जमकर कमाई की है। बात करें पठान के कुल कलेक्शन की, तो किंग खान की फिल्म ने अबतक दुनियाभर में 1026 करोड़ रुपये कमाए हैं। पठान का यह बेहतरीन प्रदर्शन दर्शाता है कि लोग अभी भी शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म का ना होना पठान के लिए वरदान साबित हुआ है। ऐसे में पठान अपनी कमाई में कुछ करोड़ रुपये और जोड़ना चाहेगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें