Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पूर्व भारतीय दिग्गज ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है !

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. एक प्रसिद्ध कृष्णा और दूसरे रिंकू सिंह. प्रसिद्ध ने तो 1 साल बाद वापसी की और टी20 डेब्यू पर धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन रिंकू की बैटिंग की बारी ही नहीं आई. क्योकि मैच में बारिश होने के वजह से मैच को रोकना पड़ा था और टीम इंडिया पूरे 20 ओवर खेल ही नहीं पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से भारत को विजेता घोषित कर दिया. ऐसे में रिंकू सिंह का इंतजार बढ़ गया. हालांकि, पूर्व दिग्गजों ने रिंकू की जमकर तारीफ करते नजर आए !

- Advertisement -

 

 

भारत के पूर्व विकेटकीपर बैटर किरण मोरे ने कहा ,है कि रिंकू सिंह में महेंद्र सिंह और युवराज सिंह जैसा मैच फिनिशर बनने की क्षमता है. बशर्ते उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने के ज्यादा मौके मिले. मोरे ने आगे कहा, “मैं भारतीय टीम में रिंकू सिंह के आने का इंतजार कर रहा था और नंबर पांच या 6 पर वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और देश के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर बन सकते हैं. हमने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को देखा है.

 

 

पूर्व विकेटकीपर ने आगे रिंकू की तारीफ करते हुए कहा , रिंकू एक शानदार फील्डर भी हैं और मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी देखा है, मुझे लगता है कि उनके खेल में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने हर मैच में अपना बेहतर देने की कोशिश किया है !अभिषेक नायर, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स में पिछले छह वर्षों से रिंकू के खेल पर काफी काम किया है,

 

 

उन्होंने किरण मोरे के विचारों को दोहराते हुए कहा कि रिंकू का खेल नंबर पांच और 6 को पूरी तरह सूट करता है. उन्होंने कहा, “हार्दिक पंड्या एक बल्लेबाज की भूमिका में आ रहे हैं और ऊपरी क्रम में खेल रहे हैं, तो आपको निचले क्रम में किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आपके लिए मैच फिनिश कर सके. आपके पास इसके लिए अक्षर पटेल जैसा कोई है, लेकिन रिंकू तो मैच फीनिश करने के लिए ही बने हैं. वो घरेलू क्रिकेट में इसे साबित कर चुके हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें