Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जापान में छाई किरण राव की ‘लापता लेडीज’, ऑस्कर से बाहर लेकिन इंटरनेशनल फिल्मों में बनाई खास पहचान !

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने जापान में इतिहास रच दिया है। आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज के बाद से अब तक 115 दिनों से अधिक समय तक सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार में इसे टॉप पांच विदेशी फिल्मों में जगह मिली है।

- Advertisement -

जापान में शानदार प्रदर्शन

नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा स्टारर यह फिल्म जापानी दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। यह फिल्म जापानी सिनेमाघरों में लगातार सत्रहवें हफ्ते भी चल रही है। 204 योग्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। विजेता की घोषणा 14 मार्च 2025 को होगी।

इन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से मिल रही है टक्कर

लापता लेडीज का मुकाबला क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, योर्गोस लैंथिमोस की पुअर थिंग्स, एलेक्स गारलैंड की सिविल वॉर और जोनाथन ग्लेजर की द जोन ऑफ इंटरेस्ट जैसी मशहूर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से है।

ऑस्कर 2025 से हुई बाहर

हालांकि, फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था, लेकिन यह टॉप 15 राउंड से बाहर हो गई और फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं बना सकी।

फिल्म की कहानी और सफलता

लापता लेडीज का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है, जबकि निर्देशन किरण राव ने संभाला है। यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म का बजट लगभग 4-5 करोड़ रुपये था और इसने वैश्विक स्तर पर 27.06 करोड़ रुपये की कमाई की।

दर्शकों का मिला प्यार

नेटफ्लिक्स पर मार्च 2024 में रिलीज होने के बाद फिल्म को भारत में भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। जापान में इसकी सफलता भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय है।

Also Read: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में कोल्डप्ले की धूम, क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन पहुंचे संगम नगरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें