Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोलकाता केस में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस कमिश्नर की बाइक यूज कर रहा था आरोपी संजय रॉय

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। मामले का मुख्य आरोपी संजय रॉय कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम से रजिस्टर्ड बाइक का इस्तेमाल करता था। सीबीआई ने दो दिन पहले ही आरोपी की बाइक को जब्त किया है. ऐसे में अब यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। पुलिस कमिश्नर के नाम से रजिस्टर्ड बाइक का इस्तेमाल इतना संगीन आरोपी कैसे कर रहा था, सीबीआई अब इस एंगल से भी मामले की जांच में जुट गई है। अब इस मामले में कई बड़े लोग फंस सकते हैं।

- Advertisement -

उधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज इस मामले में छात्रों ने आज ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सीएम ममता बनर्जी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए  क्षेत्र में वज्र वाहनों, पानी की बौछारों और दंगा नियंत्रण बल को तैनात किया है। वहीं सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए कंटेनर रखे गए हैं।

नबन्ना अभियान’ नाम से आयोजित इस प्रोटेस्ट मार्च में राज्य सचिवालय बिल्डिंग नबन्ना का घेराव किया जाएगा, जहां से पश्चिम बंगाल की सरकार चलाई जाती है। इसी भवन में पश्चिम बंगाल की सीएम और उनके शीर्ष मंत्री बैठते हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मार्च के हिंसक होने की आशंका जताते हुए पूरे महानगर को छावनी में बदल दिया है। पूरे शहर में करीब पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।

सुरक्षा व्यवस्था में कोलकाता और बंगाल पुलिस के करीब 4,500 जवान लगाए गए हैं। आईजी और डीआईजी रैंक के 21 अधिकारी तैनात रहेंगे। 13 एसपी या डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही एडीसीपी या एसपी रैंक के 15 अधिकारियों को भी नवान्न एवं आसपास के इलाकों में तैनात किया जाएगा। साथ ही 22 एसीपी या डिप्टी एसीपी रैंक के अधिकारियों और 26 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी नवान्न और आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें