Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोटा-पटना एक्सप्रेस: चलती ट्रेन में दो यात्रियों की मौत, दूषित खाने से कई हुए बीमार!

कोटा-पटना एक्सप्रेस: आगरा में कोटा-पटना एक्सप्रेस में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। पटना से कोटा जा रही ट्रेन में दूषित खाने से छत्तीसगढ़ के दो यात्रियों की मौत हो गयी। वहीं उल्टी-दस्त से 15 से अधिक लोगों की हालत खराब हो गई। ट्रेन के आगरा कैंट पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बीमार यात्रियों का इलाज किया। बेहोशी की हालत में 6 यात्रियों को एसएन मेडिकल कॉलेज और कैंट स्थित मंडलीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -

फ़ूड प्वाइजनिंग से हुई कई यात्रियों की तबीयत खराब । 

फ़ूड प्वाइजनिंग से कई यात्रियों की अचानक चलती ट्रेन में तबीयत खराब हो गयी। जानकारी के अनुसार यात्रियों ने अपने पास से लाया गया खाना खाया था। जिसके बाद एक-एक कर सब बेहाल होने लगे। लगातार उल्टी और दस्त से कई यात्री शौचालय और उसके आस पास बेहोश हो गए। यात्रियों के पास रखी दवाइयां भी खत्म हो गयी। जिसके बाद हालात और गंभीर हो गए। समय से इलाज न हो पाने से दो यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों ने कंट्रोल रूम को ट्रेन में जहर खुरानी की सूचना दी। जिसके बाद आगरा में डॉक्टर की टीम ने ट्रेन में मरीजों की जांच की। डॉक्टर ने दो यात्रियों की मौत की पुष्टि की, जबकि छह को गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायपुर से 90 श्रद्धालुंओं का दल वाराणसी के लिए निकला था।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर से 90 श्रद्धालुंओं का दल 14 अगस्त की रात वाराणसी के लिए निकला था। सभी काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद 19 अगस्त की शाम को कोटा-पटना एक्सप्रेस से मथुरा के लिए रवाना हुए थे। ये सभी लोग एस1, एस2, एस3 बोगी में सवार थे। रात में करीब 9 बजे खाना खाने के कुछ देर बाद लोगों ने पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद करीब 11 बजे 35 से 40 यात्रियों को उल्टी दस्त होने लगे। कई तो शौचालय में ही गिर पड़े। तीनों ही बोगियों में लोगों की हालत देख कर अन्य यात्री भी चीखने-चिल्लाने लगे।

बीमार हुए यात्रियों के पास दवाएं भी खत्म हो गयी।

बड़ी संख्या में बीमार हुए यात्रियों के पास दवाएं बभी खत्म हो गयी। जिसके बाद हालत और गंभीर हो गयी। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद आगरा कैंट के पास ट्रेन पहुंचने पर उनको मेडिकल सहायता पहुंचाई गयी। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतरे। सूचना पर रेलवे हॉस्पिटल की टीम भी मौजूद थी। जिसके बाद बीमारों का इलाज शुरू किया गया और गंभीर रूप से बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच दो यात्रियों की मौत हो गयी। डॉक्टरों के अनुसार यह घटना दूषित खाना खाने की वजह से हुई।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अवंतिका सिन्हा ने बताया कि उन्होंने ट्रेन को अटेंड किया था। उस समय एक महिला की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा यात्री गंभीर था, जब तक उनको हॉस्पिटल लेकर आते, उनकी भी मौत हो गई। बाकी करीब 12 यात्री ऐसे थे, जिन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही थी। इसमें एक महिला बेहद गंभीर है, उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। बाकी के पांच यात्री जिसमें चार महिला और एक पुरुष है, उनका इलाज रेलवे अस्पताल में कराया जा रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें