Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने..’: क्रांतिवीर का ये सीन शूट करने सीधे अस्पताल से सेट पर पहुंचे थे नाना

क्रांतिवीर मूवी में क्लाइमेक्स में फांसी के सीन से पहले नाना पाटेकर का मोनोलॉग देखे कर लोग सन्न रह गये थे। आज भी जब लोग उसे याद करते हैं तो उनका दिल दहल उठता है। खासकर जैसे ही लोगों के कानों में ये आवाज गूंजती है, आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने…लोग सिहर उठते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह सीन शूट करने से पहले नाना पाटेकर हॉस्पिटल में थे। जी बिल्कुल सही सुना आपने, इस सीन की कहानी बेहद ही इमोशनल है।

- Advertisement -

हाल ही में एक मीडिया इंडस्ट्री को दिए इंटरव्यू में खुद नाना पाटेकर ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे हमेशा फ़िल्मों में राइटिंग स्टेज पे काम करते हैं और डायलॉग बोलते वक्त उनके दिमाग़ में जो लाइन आती है वो बोल देते है। नाना ने बताया कि मूवी क्रांतिवीर का डायलॉग उन्होंने सेट पर पहुंच कर तैयार किया था। फिल्म के सबसे रोमांचक हिस्से में सजा मिलने से पहले नाना का भाषण आज भी लोगों को डरा देता है।

भाषण की शुरुआत उन्होंने “चलो मेरी मौत का तमाशा देखते हैं” कहकर की थी। कई लोगों को आज भी यह भाषण याद है। नाना ने बताया कि उन्होंने मौके पर ही ये भाषण तैयार किया था। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि इस सीन से पहले अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ था और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ गया था। निर्देशक ने उन्हें आराम करने के लिए कहा और कहा कि वे बाद में उनका दृश्य फिल्मा लेंगे। लेकिन नाना नहीं माने। फिल्म का ये सबसे रोमांचक हिस्सा था और नाना इसके लिए खुद को रोक नहीं पा रहे थे। फिर क्या था जैसे ही डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया सीधे वे सेट पर पहुंचे और क्लाइमेक्स का यह भाषण खुद लिखने लगे।

फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा 6-7 दिनों में फिल्माया जाना था, लेकिन नाना ने इसे अस्पताल से पहुंचकर सिर्फ सिर्फ़ ढाई घंटे में पूरा कर लिया। वे अपने साथ एक डॉक्टर को लेकर आए और सभी को लंच के लिए ब्रेक लेने को कहा। फिर उन्होंने कई कैमरे लगाए और सुनिश्चित किया कि उनके पास बिना रुके फिल्मांकन जारी रखने के लिए अतिरिक्त सेटअप हो। नाना ने साफ कहा कि कम एक कैमरा हमेशा शूट करता रहे ताकि वे दृश्य को जल्दी से जल्दी कैप्चर कर सकें।

ढाई बजे नाना ने शूट शुरू किया और जो शूट पहले 7 दिन के लिए प्लान था, उसे पांच बजे तक खत्म कर दिया। उन्होंने बताया, ‘क्योंकि हमको पता ही नहीं था क्या बोलना है. हम गए और बोलना शुरू कर दिया. जब लगा कि अब कुछ नहीं सूझ रहा तो गए और वो फांसी से पहले वाला काले रंग का मास्क पहना और बोला ‘चल लगा दे फांसी.”

नाना ने एक और मजेदार बात ये बताई कि उस वक्त का वह पूरा मोनोलॉग उन्होंने वहीं पर तैयार किया था इसलिए उसकी लाइनें आज भी उन्हें याद नहीं हैं. जबकि लोग ‘क्रांतिवीर’ के उस सीन की मिमिक्री खूब करते हैं. एक बार नाना को किसी ने वो मोनोलॉग बोलने के लिए कहा तो वे बोले, ‘देखो यार, अपनी ही नकल उतारकर पेट भरने की नौबत नहीं आई अभी तक…’। वर्कफ्रंट की बात करें तो नाना पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें