Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: अपनी ही पार्टी के लिए बागी हुए पूर्व सांसद लालू सिंह , बीजेपी की बढ़ी टेंशन

यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी में लग गई है. बीजेपी भले ही आपसी कलह के खत्म होने का दावा कर रही है, लेकिन अयोध्या में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बागी होकर उसकी बेचैनी बढ़ा दी है। लल्लू सिंह ने पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर अपराधी होने का आरोप लगाकर पार्टी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है, उससे स्पष्ट है कि बड़े नेताओं की तमाम कोशिशों के बाद बीजेपी के अंदर उठे आपसी कलह की आग अभी भी जल रही है।

- Advertisement -

ऐसे में माना जा रहा है कि अगर समय रहते पार्टी के अंदर के कलह को शांत नहीं किया गया तो उपचुनाव जीतना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनेगी। वहीं, पार्टी स्तर पर अयोध्या की घटना को पार्टी का प्रदेश नेतृत्व पूर्व सांसद की व्यक्तिगत नाराजगी मान रहा है। सूत्रों का कहना है कि सांसद पार्टी से नहीं, बल्कि स्थानीय एक नेता से नाराज थे, इसलिए पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुए। उधर, दूसरी ओर नाम न छापने की शर्त बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है।

दरअसल, मिल्कीपुर सीट को जीताने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी ने ले रखी है। ऐसे में स्थानीय नेताओं की आपसी मतभेद पार्टी के प्रयासों में रोड़ा अटका सकता है। वहीं, भाजपा के रणनीतिकारों को भी यह चिंता सताने लगी है कि अगर अपने ही नेताओं में मतभेद की स्थिति रही तो इससे पार्टी ही कमजोर होगी। बीजेपी नेताओं के बीच आपसी खींचतान ऐसे समय में सामने आई है, जब पूरा संगठन मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों में जुटा है। खुद मुख्यमंत्री मोर्चा संभाले हुए हैं। पिछले दिनों इसी विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में सीएम शिरकत भी कर चुके हैं।

वहीं, सीएम योगी चाहते हैं कि इस उपचुनाव में पार्टी की जीत हो, जिससे लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद एक सियासी संदेश प्रदेश के साथ पूरे देश में दिया जा सके। इसके इतर स्थानीय स्तर पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव जैसे ही हालात पैदा होने लगे हैं, तब भी पार्टी गुटों में विभाजित रही। इसका नतीजा रहा कि राममंदिर के निर्माण के साथ कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने के बाद भी पार्टी को प्रतिष्ठापरक फैजाबाद संसदीय सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि पूर्व सांसद बुधवार को सर्किट हाउस में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय की प्रेस वार्ता को छोड़कर चले गए थे। उनका कहना था कि मंच पर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बैठा है और वे उसके साथ मंच साझा नहीं कर सकते। इस घटनाक्रम को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर भी चर्चाओं का दौर गरम है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहसबाजी शुरू हो गई है।

पूर्व सांसद पीछे हटने को तैयार नहीं
दरअसल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर वे इस तरह के विषयों को लगातार उठाते रहेंगे। पूर्व सांसद गुरुवार को कारसेवकपुरम में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। हालांकि उनका कहना है कि इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें